Bundu: चार दिवसीय रमेश सिंह मुंडा स्मारक खेल महोत्सव गुरुवार को बुंडू में संपन्न हो गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो युवा प्रेदश अध्यक्ष सह दुमका विधायक बसंत सोरेन और बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा शामिल हुए. उन्होंने महोत्सव में फुटबॉल और क्रिकेट के सफल प्रतिभागियों की टीम और चेस, कैरम और हॉकी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी के साथ नगद पुरस्कार दिया. वहीं रमेश मुंडा को श्रद्धांजलि दी. विधानसभा स्तरीय महोत्सव में विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ. इसमें 1008 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. विधायक विकास मुंडा ने कहा कि उनके पिता के समय तमाड़ विधानसभा को नक्सल के नाम से जाना जाता था. नक्सलियों ने उनके पिता की हत्या कर दी थी. समाज में युवा गलत रास्ते में भटक कर गलत रास्ता चुन लेते थे. उसी समाज के युवाओं को खेल के जरिये भविष्य संवारने का अवसर दिया जा रहा है. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/captain-amarinder-in-support-of-modi-government-bsf-is-not-coming-to-capture-punjab-it-is-a-matter-of-national-security/">मोदी
सरकार के समर्थन में कैप्टन अमरिंदर, कहा, BSF पंजाब पर कब्जा करने नहीं आ रही, यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है यह खेल महोत्सव सुदूर क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे लाने का प्रयास है. बसंत सोरेन ने कहा कि सरकार खेल को प्राथमिकता देते हुए सुदूर क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी उद्देश्य से सबसे पहले दुमका में विधानसभा स्तरीय खेल महोत्सव का आयोजन किया गया था. आज तमाड़ विधानसभा में किया गया. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-ekta-morcha-welcomes-padma-shri-chutni-at-ranchi-airport/">झारखंड
एकता मोर्चा ने पद्मश्री छुटनी का रांची एयरपोर्ट पर किया स्वागत [wpse_comments_template]
बुंडू में रमेश सिंह मुंडा स्मारक खेल महोत्सव संपन्न, खिलाड़ियों को मिला पुरस्कार

Leave a Comment