Search

रमेश सिंह मुंडा स्मारक खेल महोत्सव शुरू, विधायक ने किया उदघाटन

Bundu: बुंडू में विधानसभा स्तरीय चार दिवसीय खेल महोत्सव रविवार को आरंभ हो गया. रमेश सिंह मुंडा की जयंती के पूर्व विधायक विकास मुंडा के सौजन्य से खेल महोत्सव शुरू किया गया. क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए खेल को बढ़ावा देकर उन्हें आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया. इसमें फुटबॉल, क्रिकेट, हॉकी, कैरम, चेस, वॉलीबॉल और थ्रो बॉल के खेल होंगे. इसमें 1008 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. क्षेत्र में इस तरह का यह पहला अवसर है जब एक साथ सभी खेल का आयोजन किया गया है. यह आयोजन बुंडू, तमाड़ और अड़की में किया जा रहा है. इसी तरह अड़की प्रखंड में भी हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खिलाड़ियों  के लिए क्रिकेट, चेस, कैरम और वॉलीबॉल के खेल होंगे. इसके आयोजन से लोगों में काफी उत्साह है. लोग विधायक की इस पहल की सराहना कर रहे हैं. विधायक विकास मुंडा ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को खेल के प्रति प्रोत्साहित कर उनके भविष्य को संवारा जा सकता है. कहा कि उनके पिता रमेश सिंह मुंडा की अपनी एक अलग छवि थी. क्षेत्र में ही नहीं पूरे प्रदेश एक पहचान थी. उन्हीं के सपनों को साकार करने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र को खिलाड़ियों का हब के रूप में विकसित करने के संकल्प के साथ आज से खेल महोत्सव का आगाज हुआ है. इसे भी पढ़ें-    झामुमो">https://lagatar.in/jhamumo-supremo-arrives-in-laws-welcomes-guruji-in-rituals/">झामुमो

सुप्रीमो पहुंचे ससुराल, रीति-रिवाजों से हुआ गुरुजी का स्वागत       

खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा

विकास मुंडा ने कहा कि इसके बाद पंचायत स्तर पर खेल का आयोजन किया जाएगा. इससे ग्रामीण इलाकों से प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. बता दें कि 9 जुलाई 2008 को रमेश सिंह मुंडा का नक्सलियों ने बुंडू में ही एक स्कूल के कार्यक्रम में हत्या कर दी थी. उनके कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र में विकास के जो कार्य हुए उसे लोग आज भी याद करते हैं. रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड में पूर्व मंत्री राजा पीटर अभी भी जेल में बंद हैं. इसे भी पढ़ें-    25">https://lagatar.in/many-naxalites-will-surrender-including-mochu-a-reward-of-25-lakhs/">25

लाख के इनामी मोछु समेत कई नक्सली करेंगे सरेंडर, झारखंड पुलिस मुख्यालय में डालेंगे हथियार       
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp