Hazaribagh (Gaurav Prakash) : हजारीबाग के पीटीसी चौक के समीप चार दिन पूर्व चार लाख रुपए बाइक की डिक्की से लेकर भागने के क्रम में रंगेहाथ पकड़ा गया आरोपित रमेश यादव कोढ़ा गिरोह का सदस्य निकला. पुलिस पूछताछ में उसने कोढ़ा गैंग का सदस्य होने की बात कबूली. हजारीबाग में चार छिनतई की घटना को उसने अंजाम दिया है, जिससे उसे करीब आठ लाख रुपए मिले. गिरोह में दो दर्जन से अधिक लोग शामिल हैं. सदर पुलिस ने बताया कि कोढ़ा गिरोह की सक्रियता अचानक बढ़ी है. इनका लूट का तरीका अलग है. वह एक शहर में लूट की घटना कर दूसरे शहर में शरण लेते हैं, फिर वहां लूट की घटना को अंजाम देकर तीसरे शहर में भाग जाते हैं.
इसे भी पढ़ें : प्रेम प्रकाश के घर AK-47 बरामद मामला, हथियार को अहम सबूत के तौर पर पेश करेगा ED
गैंग के सदस्यों ने जिला परिषद चौक पर महिला और एलआईसी एंजेट से चार लाख 48 हजार रुपए की छिनतई की थी. तीन माह पूर्व जिला परिषद चौक के समीप चौपारण की महिला से दो लाख लूटा था. वहीं छह माह पूर्व एलआईसी एंजेट से दो लाख 48 हजार रुपए की छिनतई की थी. आरोपित ने पुलिस को जानकारी दी कि इसी वर्ष बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के बंगाली होटल के समीप उसने पांच लाख रुपए की छिनतई की थी. बैंक से पैसे लेकर जा रहे वृद्ध दंपती को दिनदहाड़े निशाना बनाया था.
बताते चलें कि आरोपी रमेश यादव कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुनाबगंज निवासी रामचंद्र यादव का बेटा है. वह चार दिन पूर्व पीटीसी चौक के समीप चार लाख रुपए बाइक की डिक्की से लेकर भागने के दौरान पकड़ा गया था. उसे पंचर मिस्त्री ने धर दबोचा था. लोगों ने जमकर पिटाई के बाद उसे सदर पुलिस को सौंप दिया था. जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कैदी वार्ड में कराया गया. जबकि पकड़े गए आरोपी का दूसरा सहयोगी अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल लेकर भागने में सफल रहा. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें : अनिवार्य मतदान विधेयक 2022 पर विचार करने की राष्ट्रपति ने की सिफारिश
[wpse_comments_template]