Search

रामेश्वर उरांव आदिवासियों के हितैषी नहीं : सुखदेव भगत

झारखंड में सरना स्थल को लेकर सियासी संग्राम

Ranchi : राजधानी रांची के सिरम टोली सरना स्थल में फ्लाईओवर रैंप निर्माण को लेकर विवाद गहरा गया है. आदिवासी सामाजिक संगठन इसका विरोध कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस के  विधायक और पूर्व वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने सरकार से सवाल पूछते हुए इसे आदिवासी समाज के लिए हानिकारक बताया है. लोहरदगा लोकसभा सांसद सुखदेव भगत ने डॉ. रामेश्वर उरांव पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि डॉ. उरांव आदिवासियों के हितैषी नहीं हैं और राजनीतिक हित साधने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं. सुखदेव भगत ने पूछा कि जब डॉ. उरांव वित्त मंत्री थे, तो उन्होंने इस योजना को रोकने के लिए क्या किया?

सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि झारखंड सरकार आदिवासी समाज के विकास के लिए संवेदनशील है. हेमंत सरकार ने सरना और मसना स्थलों की घेराबंदी योजना शुरू की है और आदिवासी हित के लिए तत्पर है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp