Ranchi: पूर्व वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने शनिवार को बरियतू स्थित पल्स हॉस्पिटल में ओवल स्पोर्ट्स, बैडमिंटन अकादमी का उद्घाटन किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि बरकागांव के विधायक रोशन लाल चौधरी, N K Dey (BARD चेयरमैन) एवं Jado Oraon भी उपस्थित थे. Oval Sports बैडमिंटन अकादमी में इंटरनेशनल फैसेलिटीज के साथ 6 उच्च क्वालिटी के वुडेन फ्लोरिंग के कोर्ट्स हैं. सारे कोर्ट्स को सॉफ्ट स्पोर्ट्स लाइट्स से सुसज्जित किया गया है.
इस काम्प्लेक्स में उच्च क्वालिटी के कोचेस के द्वारा कोचिंग की सुविधा भी प्रदान की जाती है. यहां के कोच राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं और काफी ट्रॉफियां भी हासिल की हैं. यहां भी फिटनेस के प्रति सजग लोग घंटे के हिसाब से भी कोर्ट बुक कर के खेल सकते हैं. रेगुलर बैडमिंटन खेलना एक बहुत ही स्वास्थवर्धक हैबिट भी है. अकादमी के संस्थापक सुकेश कुमार सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. विगत 12 वर्षों से बैडमिंटन खेलते आये हैं.
आज की युवा पीढ़ी जो कि मोबाइल और डिजिटल प्रोडक्ट्स पर अपना कीमती समय बर्बाद करती है, उसे देखते हुए Oval sports उन्हें एक अवसर देती है. वे इसके माध्यम से फिटनेस के साथ खेल में करियर बना सकते हैं. उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में यहां से उच्च दर्जे के खिलाडी उभर कर आएंगे. इस बैडमिंटन अकादमी के हेड कोच विनय कुमार महतो हैं, जो राज्य और देश स्तर पर काफी प्रतिस्पर्धाओ में विजेता रह चुके हैं. ओवल स्पोर्ट्स का उदेश्य रांची में खेल कूद की अंतर्राष्ट्रीय सुविधाएं उपलब्ध कराना है. भविष्य में ऐसे और भी कई प्रोजेक्ट्स को लाने पर विचार किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – अरबपति मित्रों के 16 लाख करोड़ के ऋण माफ, भाजपा ने बैंकिंग क्षेत्र को संकट में डाला : राहुल गांधी