ने ट्रांसपोर्ट ऑफिस से 25 पेटी अवैध कफ सिरप किया बरामद, जांच जारी [caption id="attachment_36096" align="aligncenter" width="600"]
alt="विधायक दीपिका पांडेय सिंह" width="600" height="400" /> विधायक दीपिका पांडेय सिंह[/caption]
बजट सत्र संपन्न होने के बाद पड़ोसी राज्यों में कैंप, करेंगे चुनाव प्रचार
प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने बताया है कि, झारखंड विधानसभा का बजट सत्र अभी चल रहा है. बजट सत्र में विभिन्न विभागों की अनुदान मांग पर सदन में चर्चा हो रही हैं. ऐसे में वित्तमंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम की सभा में उपस्थिति जरूरी है. लेकिन बजट सत्र समाप्त होने ही दोनों नेता पड़ोसी राज्यों में कैंप कर पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा रामेश्वर उरांव विधानसभा सत्र के उपरान्त 24 मार्च से असम के डिब्रूगढ़ और टी-बगान क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे. जहां बड़ी संख्या में जनजातीय समुदाय के लोग रहते हैं. वहीं वे पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग, अलीपुर द्वार, पुरूलिया समेत अन्य क्षेत्रों में भी जाएंगे. जहां ओड़िशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और अन्य क्षेत्रों के बड़ी संख्या में जनजातीय समुदाय के लोग रहते हैं. इसे भी पढ़ें- ब्रिकेट">https://lagatar.in/rs-1-5-crore-and-5-kg-gold-recovered-from-ormanjhi-caught-in-vehicle-checking/37554/">ब्रिकेटबना कोयले और लकड़ी का विकल्प, प्लांट से उत्पादन शुरू, मिल रहा रोजगार [caption id="attachment_32188" align="aligncenter" width="600"]
alt="बन्ना गुप्ता " width="600" height="400" /> बन्ना गुप्ता[/caption]
बन्ना गुप्ता कर चुके चुनावी दौरा, बंगाल में कमान संभालेंगे बादल
प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को भी पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए पार्टी पर्यवेक्षक बनाया गया है. वे वहां का दौरा कर चुके हैं. और लगातार क्षेत्र के कार्यकर्त्ताओं से संपर्क कर चुनाव प्रचार की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. कृषि मंत्री बादल भी अपने विधानसभा क्षेत्र से लगे पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार करने जाएंगे. इसके अलावा विधायक दीपिका पांडेय सिंह, अनूप सिंह और अन्य नेता भी अपने-अपने जिम्मेवारी वाले क्षेत्रों में कैंप कर पार्टी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित कराने की कोशिश करेंगे. इसे भी पढ़ें- कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-kali-mahila-mandal-celebrates-holi-festival-krishna-radhas-tableau-became-the-center-of-attraction/37535/">कोडरमा:काली महिला मंडल ने मनाया होली उत्सव, कृष्णा राधा की झांकी बनी आकर्षण का केन्द्र [caption id="attachment_23471" align="aligncenter" width="600"]
alt="बादल पत्रलेख" width="600" height="400" /> बादल पत्रलेख[/caption]
Leave a Comment