Search

रामगढ़ः मैट्रिक परीक्षा में अरबी प्लस टू उवि का शत प्रतिशत रिजल्ट

Ramgarh : जैक बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में रामगढ़ जिले के सांडी स्थित राज बल्लभ प्लस टू उच्च विद्यालय के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. परीक्षा में विद्यालय से कुल 198 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिनमें 142 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी और 54 छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी से सफलता अर्जित की. इनमें किरण कृति  462 अंक लाकर 92.4 प्रतिशत के साथ विद्यालय टॉपर बनी. जबकि सुजाता कुमारी 90.6 प्रतिशत के साथ दूसरे एवं जाया कुमारी 89 प्रतिशत लाकर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा राजू साव, सोनाली कुमारी, सोनू कुमार, लक्ष्मी कुमारी, खुश्बू कुमारी, गौरी कुमारी एवं जिज्ञासा कुमारी ने विद्यालय के टॉप 10 विद्यार्थियों में अपनी जगह बनाई. छात्राओं की सफलता पर विद्यालय के वरीय शिक्षक रवि केशरी ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि बच्चों के कठिन परिश्रम और शिक्षकों के मार्गदर्शन का ही नतीजा है कि बच्चों ने बेहतर सफलता प्राप्त की. इसके लिए बच्चों के अभिभावक तथा विद्यालय प्रबंधन बधाई के पात्र हैं. उन्होंने सभी सफल छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp