Ramgarh : वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में मॉडर्न हाई स्कूल चैनगड़ा के छात्रों ने शत प्रतिशत परिणाम प्राप्त कर मिसाल पेश की है. विद्यालय से कुल 36 बच्चे बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें 30 बच्चे प्रथम श्रेणी से और 6 बच्चे द्वितीय श्रेणी में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है. नेहा कुमारी ने 90 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं 89.40 प्रतिशत अंक के साथ संजना कुमारी दूसरा स्थान और 85 प्रतिशत अंक के साथ निशा कुमारी तीसरा स्थान प्राप्त किया है. अली असगर, नीतीश कुमार महतो, दीपा कुमारी, सना आफरीन, रोशन महतो, मोहम्मद समीर अंसारी, विशाल महतो ने क्रमवार दशम स्थान प्राप्त किया है. बच्चों के बेहतर परिणाम से विद्यालय परिवार और बच्चों के माता-पिता सहित उनके परिजनों में खुशी का माहौल है. विद्यालय के प्राचार्य भीष्म देव कुमार और स्थानीय लोगों ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
इसे भी पढ़ें-उलगुलान रैली में आचार संहिता का उल्लंघन, आयोग पहुंची भाजपा