Ramgarh : रामगढ़ के सिदो-कान्हूं मैदान में बुधवार को झारखंड पुलिस की अनूठी पहल “जन शिकायत समाधान कार्यक्रम” का आयोजन किया गया. डीसी चन्दन कुमार व एसपी अजय कुमार की मौजूदगी में लोगों की शिकायतें सुनी गईं. कुछ निबटारा भी किया गया. कार्यक्रम में कुल 106 लोगों ने अपनी शिकायतें रखीं. पुलिस पदाधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 मामलों का ऑन स्पॉट निबटारा किया. कार्यक्रम में रामगढ़ जिला मुख्यालय डीएसपी, एसडीपीओ, पतरातू के प्रशिक्षु डीएसपी, परिचारी प्रवर पुलिस केन्द्र, मांडू पुलिस इंस्पेक्टर, पतरातू सीओ समेत जिले के सभी थाना व ओपी प्रभारी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : Jamshedpur : रांची के विधायक सीपी सिंह पहुंचे जमशेदपुर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
Leave a Reply