Search

रामगढ़ः DAV बरकाकाना में 10वीं व 12वीं के टॉपरों का हुआ जोरदार स्वागत

Ramgarh : सीबीएसई 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में डीएवी बरकाकाना के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है. स्कूल में बुधवार की सुबह आयोजित समारोह में बैंड बाजा व आतिशबाजी के साथ टॉपरों का जोरदार स्वागत किया गया. प्रिंसिपल मो. मुस्तफा मजीद व अन्य शिक्षकों ने टॉपरों को बारी-बारी से फूल माला पहना कर स्वागत किया. टॉपरों के पहुंचते ही पूरा विद्यालय परिवार खुशी से झूम उठा. प्राचार्य मो. मुस्तफा मजीद ने टॉपरों के साथ केक काटकर खुशियां मनाई और उन्हें शुभकामनाएं दीं. 12वीं आर्ट्स में स्कूल की तान्या महतो 98.6 प्रतिशत अंक के साथ रामगढ़ जिला टॉपर बनी हैं. वहीं, जयश्री ने 98.4, सृष्टि और तनीषा शर्मा ने 97-97, भार्गव झा ने 96.2 व आफरीन कौशर ने 96 प्रतिशत अंक किया है. विज्ञान में रोशन कुमार ने 95, मयंक ओझा ने 93.5, उत्कर्ष मिश्रा ने 91 व अहमद रजा ने 90 प्रतिशत तथा कॉमर्स में अर्जव जैन ने 96.8, देवाशीष गोस्वामी ने 96.4, तृप्ति सिंह ने 94.2 व अंकित ने 94 प्रतिशत अंक के साथ जिला टॉप टेन में जगह बनाई है. 10वीं में मित्तल ने 96, तेजस आर्य ने 95.6, शौर्य प्रताप सिंह ने 95.4, शगुन कुमारी ने 95.4 व जोहा फारुकी ने 95 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल का मान बढ़ाया है.
Follow us on WhatsApp