Search

रामगढ़ : आनन्द साईं दरबार का 11वां स्थापना दिवस समारोह, निकाली गई भव्य पालकी यात्रा

Ramgarh:  गोला रोड के राधाकृष्ण कॉलोनी स्थित आनन्द साईं दरबार का 11 वां स्थापना दिवस समारोह साईं बाबा की पालकी यात्रा के साथ आरम्भ हुई. पालकी यात्रा के पहले मन्दिर के पुजारी राजेश पांडे द्वारा विधिवत रूप से साईं बाबा की पूजा अर्चना की गई. उसके बाद पालकी यात्रा आरम्भ हुई जिसमें यजमान के रूप में नंदकिशोर गुप्ता उर्फ नंदू बाबू सपत्नीक शामिल हुए. पालकी यात्रा में शामिल श्रद्धालु नाचते गाते साईं बाबा के जयकारे के साथ निकले. इस दौरान विभिन्न संगठनों द्वारा पालकी यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया गया. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं का स्वागत जल से किया गया. जबकि समाजसेवी राकेश सिन्हा और आभा सिन्हा द्वारा पेयजल के साथ श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया. पालकी यात्रा गाजे बाजे के साथ मन्दिर परिसर से शुरु होकर चट्टी बाजार, लोहार टोला, सुभाष चौक, थाना चौक होते हुए मन्दिर परिसर पहुंचकर सम्पन्न हुई. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/bihar-corona-is-spreading-again-114-new-infected-found-in-24-hours-cases-increased-in-21-districts/">बिहार

:  फिर फैल रहा है कोरोना, 24 घंटे में मिले 114 नये संक्रमित,21 जिलों में मामले बढ़े

मन्दिर परिसर में की गई है आकर्षक विद्युत सज्जा

पालकी यात्रा के दौरान प्रसिद्ध कलाकार विमल शर्मा ने साईं बाबा का रूप धारण कर नगर भ्रमण किया. वहीं, श्रद्धालुओं ने बारी बारी से साईं बाबा की पालकी उठाई. बता दें कि स्थापना दिवस समारोह के दूसरे दिन शनिवार को प्रातः 9:00 बजे पूजन एवम हवन औऱ सांध्य में 7:00 बजे से भक्ति जागरण का आयोजन किया जयेगा. वहीं स्थापना दिवस समारोह के अंतिम दिन 26 जून को मन्दिर परिसर में भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा. वार्षिकोत्सव को लेकर मन्दिर परिसर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है. इस पालकी यात्रा में  छावनी परिषद की नामित सदस्य कीर्ति गौरव, आनंद साईं दरबार समिति के अध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा ,नंदकिशोर गुप्ता ,मनोज मंडल, विनोद साव ,अजीत जायसवाल प्रोफेसर संजय सिंह रविंद्र शर्मा संजय साव सहित भारी संख्या में श्रद्धालु महिला पुरुष और बच्चे शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें- BREAKING">https://lagatar.in/banshidhar-nagar-reader-of-sdpo-arrested-for-taking-bribe-caught-by-acb-team/">BREAKING

: बंशीधर नगर के SDPO के रीडर घूस लेते गिरफ्तार, एसीबी की टीम ने दबोचा

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp