Search

रामगढ़ :  DAV झारखंड जोन डी के 12 स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे

Ramgarh :  सोमवार को कुछ संगठनों द्वारा बुलाए गए बंद के मद्देनजर सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार ने निजी एवं सरकारी विद्यालयों को बंद रखने का आदेश दिया है. इस बंद को लेकर DAV झारखंड जोन डी के 12 विद्यालयों को भी कल बंद रखने की घोषणा की गयी है. झारखंड जोन डी की क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. उर्मिला सिंह ने बताया कि सुरक्षा की दृश्टिकोण से डीएवी झारखंड जोन डी के 12 स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे. सरकार द्वारा निकाले गए आदेश के अनुसार जिले के सभी सरकारी वह प्राइवेट स्कूल भी कल बंद रहेंगे. इसे भी पढ़ें-20">https://lagatar.in/bharat-bandh-on-june-20-police-administration-alert-after-viral-message-on-social-media/">20

जून को भारत बंद, सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp