Search

रामगढ़ : अवैध खनन और खनिजों के इस्तेमाल में लगे 12 वाहन जब्त, प्राथमिकी दर्ज

Ramgarh :  रामगढ़ में अवैध खनन और खनिजों के इस्तेमाल में लगे 12 वाहनों को जब्त किया गया है. मालूम हो कि जिले में अवैध खनन और खनिजों के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगाने के उद्देश्य से उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने जिला खनन पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसी सिलसिले में यह कार्रवाई की गयी.

इसे भी पढ़ें--कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-son-killed-mother-by-stabbing-her-arrested/">कोडरमा

: बेटे ने चाकू मारकर कर दी मां की हत्या, गिरफ्तार

इसी क्रम में  सोमवार को पतरातू प्रखंड एवं रामगढ़ क्षेत्र  में चलाए गए जांच अभियान के दौरान  रामगढ़ क्षेत्र अंतर्गत 1 स्टोन हाईवा, 1 कोल डस्ट हाईवा, बालू लदे 3 ट्रैक्टर एवं कोयले लदे 1 ट्रक सहित 6 वाहनों को जब्त कर लिया गया. वही पतरातू प्रखंड अंतर्गत भुरकुंडा क्षेत्र से 1 कोयला लदा ट्रक, बरकाकाना क्षेत्र से 1 स्टोन चिप्स हाईवा तथा 1 ट्रेक्टर,  बासल थाना क्षेत्र से 3 स्टोन चिप्स लदा टर्बो सहित 6 वाहनों को जब्त किया गया. सभी पर खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 व झारखंड लघु खनिज समनुदान नियमावली 2004 के तहत कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसे भी पढ़ें-सरयू">https://lagatar.in/saryu-rai-asked-the-government-to-file-a-clean-chit-to-pooja-singhal-said-will-pay-information-fee-under-rti/">सरयू

राय ने सरकार से मांगी पूजा सिंघल को क्लीन चिट देने वाली फाइल, बोले- RTI के तहत सूचना शुल्क देंगे इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी नितेश कुमार ने बताया कि उपायुक्त से प्राप्त निर्देश पर नियमित रूप से अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है एवं इस पर रोक लगाने के लिये कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp