Search

रामगढ़ः पुनदाग टोल प्लाजा पर 120 किलो मिलावटी पनीर व 750 किलो खोवा जब्त

Ramgarh : रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज के निर्देश पर जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी दीपश्री के नेतृत्व में रविवार रात से सोमवार अहले सुबह तक पुनदाग टोल प्लाजा पर जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान बिहार से आने वाली बसों को रोककर उधर से लाई जा रही मिलावटी खाध सामग्री की जांच की गई. जांच में 3 बसों से 120 किलो नकली पनीर व 750 किलो खोवा जब्त किया गया. यह सामग्री पटना व छपरा से लाई जा रही थी. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी दीपश्री ने तीनों बसों पर 35000 रुपए जुर्माना लगाया गया.
जिन बसों की जांच की गई उनमें आरजू (जेएच 20 बीबी 3255), रेखा लग्जरी (जेएच 02 बीबी 6761) व भोजपुर क्लासिक (जेएच01 डीडब्यूिल 3942) शामिल हैं. जांच टीम में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय, ड्रग निरिक्षक कार्यालय के कर्मी व पुलिस के जवाह शामिल थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp