Search

रामगढ़ : शिविर में 125 दिव्यांगों को व्हील चेयर, 51 को मिला श्रवण यंत्र

Ramgarh : लघु उद्योग भारती, रामगढ़ इकाई ने मंगलवार को शहर के एक होटल में दिव्यांगों के सहायतार्थ शिविर का आयोजन किया. शिविर में शिविर में 125 दिव्यांगों को निःशुल्क व्हील चेयर, जबकि 51 को श्रवण यंत्र दिया गया. मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने दिव्यांगों को ये कृत्रिम यंत्र सौंपे. सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि दिव्यांगता ईश्वर का एक विशेष उपहार है. लघु भारती ने समाज के ऐसे वर्ग पर अपना सेवा कार्य फोकस किया है जिन्हें समाज से सालोंभर सहयोग की अपेक्षा रहती है. दिव्यांगों के हर दुःख-सुख और उन्हें मानसिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सभी को आने की जरूरत है. हजारीबाग और रामगढ़ परिसदन सभागार में केंद्र सरकार के सहयोग से कंपनी ने दिव्यांगों के लिए कैंप लगाया था, जिसमें उनका परीक्षण किया गया है. इस महीने के अंत तक उन्हें जरूरी उपकरण उपलब्ध कराये जाएंगे. इससे पूर्व सांसद के साथ संस्था के राष्ट्रीय सचिव सह प्रांतीय प्रभारी इन्द्र अग्रवाल, पूर्व आईपीएस निर्मला कौर,  एफजेसीसीआई परेश गट्टानी,  ज्योति कुमारी, प्रांतीय अध्यक्ष विजय छापरिया, महामंत्री विजय मेवाड़, अध्यक्ष अनिल गोयल, सचिव अखिलेश सिंह, प्रवीण झा ने दीप जला कर, मां भारती और भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर पर पुष्पार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-governments-big-decision-poor-people-will-get-3-months-ration-before-monsoon/">झारखंड

सरकार का बड़ा फैसला: मॉनसून से पहले गरीबों को मिलेगा 3 महीने का राशन
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp