Search

रामगढ़ : ईंटा-भट्टों में अवैध रूप से इस्तेमाल हो रहा 150 टन कोयला जब्त

Ramgarh : रामगढ़ में कोयला तस्कर और अवैध कारोबार पर लगाम लगाने की पुलिस भरसक कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कुमार रजक ने जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत घाटो थाना क्षेत्र में औचक जांच अभियान चलाया. जांच अभियान के दौरान झरना बस्ती क्षेत्र और बसंतपुर क्षेत्र समेत कई जगहों से 150 टन कोयला जब्त किया गया. (पढ़े,">https://lagatar.in/2-thousand-tribal-people-will-join-from-bokaro-in-bjp-maharally/">पढ़े,

भाजपा महारैली में बोकारो से शामिल होंगे 2 हजार आदिवासी लोग)

सभी संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

कोयला तस्कर और अवैध कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज भी किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. मालून हो कि रामगढ़ में अवैध खनन और खनिजों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए उपायुक्त माधवी मिश्रा ने इसको लेकर अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसी क्रम में यह कार्रवाई हुई है. इससे पहले भी रामगढ़ में अवैध खनन और खनिजों के इस्तेमाल में लगे 12 वाहनों को जब्त किया गया था. इसे भी पढ़े ; बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-counting-of-third-and-fourth-phases-on-may-31-dc-inspected-the-centers/">बोकारो

: तीसरे और चौथे चरण की मतगणना 31 मई को, डीसी ने केंद्रों का किया निरीक्षण [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp