Ramgarh : सीसीएल रजरप्पा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में बुधवार को आर्य समाज का 150वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद दयानंद सरस्वती की तस्वीर पर विद्यालय के छात्र–छात्राओं व शिक्षकों के पुष्प अर्पित कर नमन किया. प्राचार्य डॉ एसके शर्मा ने कहा कि आर्य समाज की स्थापना जिस समय की गई थी, उस समय के समाज का स्वरूप कुछ और था. तब पूरा समाज कुंठित हो चुका था. इसी कुंठा को दूर करने के लिए महर्षिं ने आर्य समाज की स्थापना की. इसका उद्देश्य समाज में फैले अंधविश्वास, कुरीतियों व भ्रष्ट आचरण को दूर कर वैदिक मूल्यों को स्थापित करना था. स्कूल की सातवीं कक्षा की पल्लवी किस्कू व नवीं की हिमानी उपाध्याय ने आर्य समाज के दस नियमों पर अंग्रेजी व हिंदी में प्रकाश डाला. धर्म शिक्षक सत्यकाम आर्य ने महर्षि दयानंद सरस्वती के जीवन पर आधारित भजन की प्रस्तुति दी. अंत में प्राचार्य ने सभी को आर्य समाज के नियमों का पालन करने व स्वामी दयानंद के दिखाए रास्ते पर चलने की अपील की. कार्यक्रम का संचालन हिंदी शिक्षक मो. खालिद सरफराज ने किया. यह भी पढ़ें : रामगढ़:">https://lagatar.in/ramgarh-workshop-on-psychological-problems-of-children/">रामगढ़:
बच्चों की मनोवैज्ञानिक समस्याओं पर कार्यशाला
रामगढ़ : डीएवी रजरप्पा में धूमधाम से मना आर्य समाज का 150वां स्थापना दिवस

Leave a Comment