Ramgarh: रजरप्पा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ऑल्टो कार से अवैध शराब बरामद की है. जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी की एक काले रंग की ऑल्टो कार में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन किया जा रहा है. इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने रजरप्पा थाना प्रभारी के नेतृत्व में अलग-अलग स्थानों पर छापामारी अभियान चलाया. इस क्रम में पुलिस ने पीछा करते हुए रजरप्पा थाना क्षेत्र के लारी पनसाला के समीप कार को रुकवाया. इसकी जांच में कई पेटियों में कुल 158 बोतल शराब बरामद की गयी. पुलिस ने कार चालक प्रेमचंद कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. छापामारी दल में रामगढ़ के एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे, पुलिस अधिकारी अखिलेश कुमार, विकास कुमार एवं रजरप्पा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.
इसे भी पढ़ें-कांग्रेस जीती हुई सीट हार गई : रामटहल चौधरी