जानकी यादव के हत्यारे को हो फांसी, परिजनों को मिले मुआवजा और सरकारी नौकरी : मनोज यादव Ramgarh : अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा, रामगढ़ के जिला अध्यक्ष हीरा गोप की अगुवाई में जांच दल ने घटनास्थल हाथमारा पोचरा का निरीक्षण किया. इसके बाद मृतक जानकी यादव के आवास पर शोक सभा का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव मौजूद थे. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को रामगढ़ एसपी से मिलेगा और घटना में शामिल सभी दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग करेगा. परिजनों के लिए 50 लाख रूपये मुआवजा की मांग की जायेगी जांच दल में रमेश प्रसाद यादव, अनिल सिंह, नेमन यादव, ब्रह्मदेव यादव, अशोक यादव, अर्जुन यादव, अवधेश कुमार यादव, रामाशीष यादव, अवधेश यादव सहित रामगढ़ जिले के विभिन्न गांव से आए यादव समाज के प्रबुद्ध नागरिक शामिल थे. इसे भी पढ़ें :
लोहरदगा">https://lagatar.in/crpf-jawan-shot-himself-in-lohardaga-died/">लोहरदगा
में सीआरपीएफ जवान ने खुद को मारी गोली, मौत दूसरी खबर ग्रेजुएशन के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी अहम : विनय मिश्रा

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/19rc_m_125_19082023_1-1.jpg"
alt="" width="600" height="300" />
शिक्षक दिवस के मौके पर आगामी 5 सितंबर तक नामांकन में चाणक्य आईएएस एकेडमी, झारखंड के सभी तीन शाखाओं में मिलेगी विशेष छूट चाणक्य आईएएस एकेडमी में 25 अगस्त से नए बैच की शुरूआत Ramgarh : झारखंड के विद्यार्थियों में पोटेंशियल के साथ-साथ हर वह क्षमता है, जो उसे सफल इंसान बना सकता है. जरूरत सही दिशा, मार्गदर्शन और लगातार मेहनत की है. यह बातें चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने रामगढ़ में शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण पहलू है, वह है जागरूकता. सिविल सेवा के क्षेत्र में जाने का कई अभ्यर्थियों का ख्वाब होता है लेकिन इस ओर जागरूकता की कमी के कारण कई अभ्यर्थी सही वक्त पर तैयारी नहीं कर पाते हैं. सिविल सेवा के ख्वाब रखने वाले अभ्यर्थियों को सही समय पर तैयारी करना भी अहम है. उन्होंने कहा कि ग्रेजुएशन के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी करने से अभ्यर्थियों को दोहरा लाभ मिलता है. इसे भी पढ़ें :
गोड्डा">https://lagatar.in/godda-hemant-sorens-corrupt-government-has-to-be-overthrown-babulal-marandi/">गोड्डा
: हेमंत सोरेन की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना है – बाबूलाल मरांडी चाणक्य आईएएस एकेडमी से कई अभ्यर्थियों ने पाई सफलता : विनय मिश्रा
विनय मिश्रा ने कहा कि चाणक्य आईएएस एकेडमी में 3 वर्षीय अपग्रेडेड फाउंडेशन कोर्स, खास उन अभ्यर्थियों के लिए अहम है, जो 10+2 उत्तीर्ण के बाद ही यूपीएससी की तैयारी करने लगते हैं. ग्रेजुएशन और यूपीएससी का पाठ्यक्रम एक-दूसरे का पूरक साबित होता है, जिससे ग्रेजुएशन की तैयारी के साथ-साथ यूपीएससी की भी तैयारी भी होती है. पहले या दूसरे प्रयास में ही यूपीएससी में सफल होने के सपने को अभ्यर्थी हकीकत में तब्दील कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यूपीएससी और जेपीएससी के लिए चाणक्य आईएएस एकेडमी की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि कक्षाएं जो राजधानी दिल्ली में विषय विशेषज्ञ लेते हैं, उन्हीं विषय विशेषज्ञों के माध्यम से हजारीबाग, रांची और धनबाद की शाखाओं में कक्षाएं संचालित कराई जाती है. साथ ही डाउट क्लासेज, अत्याधुनिक लाइब्रेरी व स्मार्ट कक्षाएं भी अभ्यर्थियों को प्रदान की जाती है. उन्होंने बताया कि चाणक्य आईएएस एकेडमी से जेपीएससी की परीक्षा में भी सैंकड़ों अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment