Ramgarh : रामगढ़ जिले में बालू की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने जिले में अवैध खनन, खनिजों व बालू की तस्करी पर रोक लगाने व दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया है. इसके बावजूद चोरी का कोयला व बालू की ढुलाई जारी है. कुज्जू थाना की पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर सांडी गांव के समीप छापेमारी कर पक्की सड़क पर अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया. पुलिस को देख दोनों चालक वाहन छोड़कर भाग निकले.
पुलिस बालू लदे दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर मांडू थाना ले गई. जिला खान निरीक्षक ने बताया कि ट्रैक्टरों पर लदे बालू से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं मिला है. उन्होंने ट्रैक्टर मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment