Ramgarh: डीएमएफटी के तहत गुरुवार को उपायुक्त चंदन कुमार ने समाहरणालय में जिला समाज कल्याण विभाग में कार्यरत सभी 21 महिला पर्यवेक्षिकाओं को टैब दिया. समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं विभिन्न कार्यों में आ रही समस्याओं को लेकर महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा टैब की जरूरत को लेकर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलको के माध्यम से उपायुक्त के समक्ष रखा गया.
जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने डीएमएफटी के तहत महिला पर्यवेक्षिकाओं को टैब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जिसके उपरांत गुरुवार को सभी 21 महिला पर्यवेक्षिकाओं को टैब उपलब्ध कराया गया. टैब प्राप्त करने के उपरांत महिला पर्यवेक्षिकाओं ने उपायुक्त एवं जिला प्रशासन का धन्यवाद दिया. इस अवसर पर प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा, नजारत उप समाहर्ता, कोषागार पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक सहित अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, कहा, भाजपा ने जीएसटी-नोटबंदी लागू कर बेरोजगारी बढ़ाई, महाकुंभ जायेंगे!
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3