Search

रामगढ़ः टीचर नीड असेस्मेंट परीक्षा में जिले के 2743 शिक्षक हुए शामिल

Ramgarh : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देश पर पूरे राज्य में 18 से 20 नवंबर तक टीचर नीड असेसमेंट (TNA) परीक्षा का आयोजन किया गया. गुरुवार को रामगढ़ जिले के एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय गोला, उत्क्रमित प्लस टू उच्च चटाक दुलमी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चितरपुर, मध्य विद्यालय मांडू, उच्च विद्यालय सौदा डी पतरातु, मध्य विद्यालय ब्लॉक परिसर रामगढ़ में टीचर नीड असेसमेंट के तहत दूसरे चरण के तीसरे दिन की परीक्षा आयोजित की गई. जिसमें प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत जिले के कुल 2787 शिक्षकों में से 2743 शामिल हुए.


 इस दौरना डीईओ कुमारी नीलम ने उच्च विद्यालय सौंदा डी पतरातु, डीएसई संजीत कुमार ने उत्क्रमित प्लस टू उच्च चटाक दुलमी, एडीपीओ नलिनी रंजन ने एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय गोला, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी बबीता कुमारी व एपीओ इप्शिता तिर्की ने मध्य विद्यालय ब्लॉक परिसर रामगढ़, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार राज ने मध्य विद्यालय माण्डू परीक्षा केंद्र का जायजा लिया.


 डीईओ कुमारी नीलम ने कहा कि यह परीक्षा शिक्षकों के क्षमता निर्माण के साथ-साथ बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में कारगर साबित होगी. डीएसई संजीत कुमार ने कहा कि इस परीक्षा के माध्यम से शिक्षकों में आवश्यकता अनुसार प्रशिक्षण का मॉड्यूल निर्माण किया जाएगा. शिक्षकों के क्षमता निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण और संगठित पहल है. मौके पर पर्यवेक्षक बीपीओ श्याम सुंदर महतो, बीआरपी संतोष प्रसाद सीआरपी शशीभूषण खन्ना, तपन कुमार पोद्दार,उत्तम कुमार प्रमोद कुमार मौजूद रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp