Search

रामगढ़ :  12 स्कूलों के लिए आयोजित 3 दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न, बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर

Ramgarh : डीएवी सीएई, डीएवी सीएमसी के तत्वाधान में कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत बरकाकाना में आयोजित 3 दिवसीय ऑनलाइन कार्यक्रम संपन्न हो गई. इस कार्यशाला में डीएवी जोन डी के 12 स्कूलों के विषयवार सभी शिक्षक शामिल हुए. इसके अलावे प्रारंभिक शिक्षा विकास कार्यक्रम( ईईडीपी) का आयोजित दो दिवसीय ऑफलाइन कार्यशाला भी संपन्न हो गया. जिसमें डीएवी जोन डी के 12 विद्यालय के 100 शिक्षिकाओं ने भाग लिया था. फिर ऑफलाइन कार्यशाला में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए क्रियाकलाप को कैसे शामिल किया जाए इस विषय पर विशेष जोर दिया गया. बच्चे खेल खेल में कैसे सीखते हैं यह इस विषय की विषय वस्तु रही. इसे भी पढ़ें- श्रीलंका">https://lagatar.in/rebellion-in-sri-lanka-at-peak-pms-house-burnt-even-after-resignation-now-interim-government-will-be-formed/">श्रीलंका

में विद्रोह चरम पर, इस्तीफे के बाद भी पीएम का घर फूंका, अब बनेगी अंतरिम सरकार

नई शिक्षा नीति की चुनौतियों पर फोकस

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्या सह क्षेत्रीय अधिकारी डॉ उर्मिला सिंह ने कहा कि बड़े स्तर पर ऑनलाइन और ऑफलाइन कार्यशाला का आयोजन किया जाना और उसका सफलतापूर्वक संचालित होना विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकों एवं सभी कर्मचारियों के अथक परिश्रम से संभव हो पाया. कार्यशाला नई शिक्षा नीति की चुनौतियों पर और समाज में नैतिक मूल्यों पर विशेष रुप से आयोजित की गई थी. कार्यशाला में नैतिक मूल्यों की बात की गई उसकी स्थापना के लिए हर संभव प्रयास के तरीके बदले गए है. प्रायोगिक शिक्षण को कैसे आगे बढ़ाया जाए तकनीक को कैसे जोड़ा जाए सहगामी क्रिया के लाभ किस प्रकार लाभकारी साबित हो विभिन्न विषयों के बीच कैसे तारतम्य स्थापित किया जाए ऐसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया. कार्यशाला का आयोजन के लिए सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी संबंधित विषयों और खासकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में बहुत कुछ जाना समझा और कैसे उसे क्रियान्वित किया जाए इसके लिए अपने विचार को भी रखें. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp