Ramgarh : रामगढ़ शहर के झंडा चौक स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर का सात दिवसीय 35वां वार्षिकोत्सव शनिवार को भक्ति भाव से शुरू हुआ. विद्वा पंडितों ने पहले दिन अनुष्ठान की शुरुआत गणेश पूजन व निशान पूजा से की. इसके वाद मंडप प्रवेश, वेदी पूजन व ध्वजारोपण हुआ.
यज्ञाचार्य पंडित गोविंद वल्लभ शर्मा को निर्देशन में सभी अनुष्ठा हो रहे हैं. मुख्य यजमान की भूमिका में हर्ष आनंद और उनकी पत्नी निशु आनंद हैं. रविवार को सुबह 9 बजे से श्री गणेश व वेदियों की पूजा के बाद शतचंडी पाठ आरंभ होगा. 3 बजे से अग्नि पूजन के बाद हवन, आरती व प्रसाद वितरण किया जाएगा.
वार्षिकोत्सव के अवसर पर माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही. मंदिर के पुजारी पंडित लीलाधर शर्मा भक्तों को विधिवत पूजा करा रहे हैं. इस विशेष अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत सज्जा और आर्टिफिशियल फूलों से सजाया गया है. आयोजन में पंजाबी हिन्दू बिरादरी व माता वैष्णों देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सूरत चन्द्र वासुदेव, महासचिव महेश मारवाह सहित अन्य सदस्य जुटे हुए हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment