Search

रामगढ़ : जिले के 46 बिरहोर परिवारों को मिला पीएम जनमन योजना का लाभ

Ramgarh : रामगढ़ डीसी चंदन कुमार के निर्देश पर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में 46 बिरहोर परिवारों को पीएम जनमन आवास योजना का लाभ दिया गया. वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2024- 25 में रामगढ़ प्रखंड की दोहाकातु पंचायत में 2, पतरातू प्रखंड की कोतो पंचायत में 1, मांडू प्रखंड के बसंतपुर में 6, कर्मा दक्षिणी में 26, कुजू पूर्वी में 10 व मांडू चट्टी में 1 बिरहोर परिवार को योजना का लाभ दिया गया. आवास निर्माण के लिए 41 लाभुकों प्रथम किस्त, 29 को द्वितीय किस्त, 21 को तृतीय किस्त व 3 लाभुकों को चौथी किस्त का भुगतान कर दिया गया है. योजना के तहत 3 आवासों का निर्माण पूर्ण हो गया है, जबकि का कार्य तीव्र गति से चल रहा है. केंद्र सरकार के निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो ने सभी संबंधित बीडीओ को पीएम जनमन योजना के तहत लक्ष्य के अनुरूप 100% कार्य 30 सितंबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया है. यह भी पढ़ें : रामगढ़ः">https://lagatar.in/ramgarh-mp-mla-laid-foundation-stone-of-schemes-worth-rs-3-5-crore/">रामगढ़ः

सांसद-विधायक ने 3.5 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास
 
Follow us on WhatsApp