शिखर सम्मेलन : प्रधानमंत्री मोदी टोक्यो पहुंचे, भव्य स्वागत, बच्चों ने हिन्दी में की बातचीत
567 पदों पर होगा चुनाव
तीसरे चरण चुनाव के तहत कुल 567 पदों पर चुनाव होगा. जिसमें 5 पद जिला परिषद सदस्य, 47 पद पंचायत समिति सदस्य, 45 पद मुखिया और 470 ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव होगा. इसमें कुल 170272 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 89098 और महिला मतदाताओं की संख्या 81174 है. निर्वाचन शांतिपूर्ण, स्वच्छ और भयमुक्त हो, इसके लिए मतदान पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. पतरातू प्रखंड में 5 और रामगढ़ प्रखंड में 1 दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों सहित रामगढ़ प्रखंड में 13 और पतरातू प्रखंड में 58 सेक्टर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/pm-modi-to-leave-for-tokyo-tonight-to-attend-the-quad-summit/">प्रधानमंत्रीमोदी क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेने आज रात टोक्यो रवाना होंगे [wpse_comments_template]

Leave a Comment