Search

रामगढ़ः अवैध बालू लदे 5 ट्रैक्टर व स्टोन चिप्स लदा हाइवा जब्त, प्राथमिकी दर्ज

Ramgarh : रामगढ़ जिले में अवैध खनन व परिवहन पर रोक के लिए प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है. खान निरीक्षक को नेतृत्व में खनन विभाग की टीम ने गुरुवार को छापेमारी कर अवैध बालू लदे 5 ट्रैक्टर व स्टोन चिप्स लदा एक हाइवा जब्त किया है. खान निरीक्षक ने रामगढ़-कोठार मुख्य मार्ग पर बाजार टांड़ के पास सुबह करीब 6 बजे औचक जांच में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ा. वहीं, थाना चौक के पास, मुख्य मार्ग पर नई सराय की ओर से आ रहे अवैध बालू लदे एक अन्य ट्रैक्टर को पकड़ा गया. दोनों ट्रैक्टरों को स्थानीय थाना को सौंप दिया गया.


इसके बाद टीम ने सुबह करीब 8 बजे पतरातु थाना क्षेत्र तिलैयाटांड़ तीन मुहान के पास अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टरों को पकड़ा. इसके बाद जयनगर रेलवे फाटक के पास बालू लदे ट्रैक्टर एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया. टीम ने सभी ट्रैक्टरों को संबंधित थाना को सौंपते हुए उनके मालिक व चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. टीम ने PVUNL के मुख्य गेट के सामने मुख्य मार्ग पर अवैध Stone Chips लदे एक हाइवा को भी पकड़ा है. हाइवा पर 1008 CFT Stone Chips लदा हुआ था. वाहन में Stone Chips से संबंधित कोई चालान नहीं पाया गया. हाइवा को जब्त कर वाहन मालिक के खिलाफ पतरातु थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp