कुछ दिन पूर्व काली मंदिर में हुई थी चोरी
रजरप्पा स्थित दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में बीते 8 मार्च की मध्य रात्रि को मंदिर प्रक्षेत्र के छह मंदिरों के दानपेटी का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने बंद दानपेटी में रखे हजारों रुपये की चोरी कर ली थी. इस बाबत मंदिर स्थित कुमुद प्रीता साधना आश्रम के मैनेजर अजय कुमार ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया था. आवेदन के अनुसार मैनेजर अजय कुमार का कहना है की मंदिर प्रक्षेत्र के छह मंदिरों के दानपेटी का ताला तोड़कर अज्ञात चोर सारे रुपये ले उड़े थे. इसे भी पढ़ें – राज्यसभा">https://lagatar.in/rajya-sabha-amit-shah-said-pulwama-was-avenged-with-air-strikes-today-if-terrorists-are-killed-they-are-buried-there-itself/">राज्यसभा: बोले अमित शाह, पुलवामा का बदला एयर स्ट्राइक कर लिया, आज आतंकी मारे जाते हैं, वहीं दफना दिये जाते हैं
Leave a Comment