Ramgarh : रामगढ़ जिले के भुरकुंडा रेलवे साइडिंग में 13 जून की सुबह नकाबपोश अपराधियों ने दहशत फैलाने के उदेश्य से गोलीबारी की थी. रामगढ़ पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए फायरिंग में शामिल 6 युवकों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी एसपी अजय कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि घटना के बाद पतरातु एसडीपीओ गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने छापामारी कर मुख्य आरोपी शूटर सुजीत डोम सहित 6 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी राहुल दूबे गैंग से जुड़े हैं.
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कहा कि उनका मकसद रंगदारी वसूली के लिए क्षेत्र में भय का माहौल बनाना था. गिरफ्तार अरोपियों में सुजीत डोम, मजहर अंसारी, इनामुल अंसारी, आजाद अंसारी, बसंत मुंडा उर्फ गुल्टु, लोफरो तिरिया व कुणाल कुमार उर्फ बादल सिंह शामिल हैं. उनके पास से दो देसी पिस्टल, 7.62 मिमी के 5 जिंदा कारतूस, एक हीरो ग्लैमर बाइक व 5 पीस मोबाइल फोन बरामद किये गए हैं. छापेमारी दल में पतरातु एसडीपीओ गौरव गोस्वामी, पुलिस इंस्पेक्टर पतरातु सत्येन्द्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, भदानीनगर ओपी प्रभारी ब्रह्मव्रत कुमार, भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता, बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार, बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर कुमार वर्मा, अविनाश कुमार, शिवा कच्छप, कुणाल कुमार, विक्रम तिग्गा समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.