Ramgarh: अबुआ आवास योजना के तहत बुधवार को उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों के अलग-अलग पंचायतों में उत्साह के साथ गृहप्रवेश कार्यक्रम आयोजित हुआ. अबुआ आवास योजना के तहत चयनित लाभुकों को लाभ देने के उपरांत गुरुवार को गृहप्रवेश कार्यक्रम में विधायक रामगढ़ ममता देवी व विधायक मांडू निर्मल महतो मौजूद थे. इसके अलावा उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार, उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी सहित जिले के अन्य वारीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
इन सभी की उपस्थिति में जिले के अलग-अलग पंचायतों में 600 आवास लाभुकों को गृहप्रवेश कराया गया. गृहप्रवेश मौके पर लाभुकों ने सरकार व जिला प्रशासन रामगढ़ के इस पहल सराहना करते हुए धन्यवाद कहा. अबुआ आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में रामगढ़ जिला को कुल 4236 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ था. प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध लाभुकों का चयन कर 4236 आवास की स्वीकृति प्रदान किया गया. जिसके तहत प्रथम किस्त में 30000, द्वितीय किस्त 50000, तृतीया किस्त में 100000, चतुर्थ किस्त 20000 की राशि भुगतान करते हुए वित्तीय वर्ष 2023- 24 में लाभुकों को 50 करोड़ 1 लख रुपए का भुगतान किया गया.
इसमें गोला प्रखंड अंतर्गत बंदा पंचायत, चितरपुर प्रखंड अंतर्गत भूचुंगडीह पंचायत, दुलमी प्रखंड अंतर्गत सिकनी पंचायत, रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत बरलोंग पंचायत, मांडू प्रखंड मांडूडीह पंचायत, पतरातू प्रखंड के लबगा पंचायत में 600 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया. वहीं वित्तीय वर्ष 2024-25 में रामगढ़ जिले को कुल 6763 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध योग्य लाभुकों का चयन कर 5780 आवास की स्वीकृति प्रदान की गई है.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली विस चुनाव : सीलमपुर और जंगपुरा में बुर्के में फर्जी वोटिंग, पैसे बांटने के आरोप-प्रत्यारोप, बवाल
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3