Ramgarh : रामगढ़ पुलिस ने अंतर जिला कार चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है . पांच कार के साथ रांची रामगढ़ ,लोहरदग्गा के 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रामगढ थाना कांड सं०-157 / 2022, रामगढ थाना कांड सं0-168/2022, माण्डू(कुज्जू) थाना कांड सं0-99 / 22 एंव माण्डू (कुज्जू) थाना कांड सं0-140/22 में दो दो कार चोरी के मामले दर्ज है, जिसके बाद रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा छानबीन और निशानदेही पर छापेमारी कर 5 लक्जरी कारों को बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें- गालूडीह : बूस्टर डोज लेने के लिए रैली निकाल लोगों को किया जागरूक
नशाखुरानी गिरोह के हैं सभी कार चोर-एसपी
इस छापेमारी में कुल 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी में मो. इरशाद अंसारी, एहसान असारी, मो. फरहान राय, मो. समीद असारी, मो. अमान अंसारी, बबलू कुमार उर्फ शहदेव बहादुर उर्फ नेपाली, समीद अंसारी, रेयाज अहमद शामिल है. रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे ने बताया कि यह पूरा गिरोह नशाखुरानी गिरोह है, जो चार पहिया वाहन को भाड़े में बुक करने के पश्चात चालक को धोखा से नशो का दवा पिला कर गाड़ी को लूट लेता है. इसकी गिरफ्तारी के बाद इस तरह की घटना में कमी आयेगी. वहीं दूसरी ओर गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के बाद प्राप्त जानकारी से कई और राज खुलने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- देवघर : जमुई एसपी को फोन पर धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार