को अंजाम देने की साजिश का खुलासा, PLFI के पांच उग्रवादी गिरफ्तार, कई हथियार बरामद
रामगढ़ : सीसीएल कोऑपरेटिव मार्केट की दुकान में लगी आग, लाखों रुपये के सामान जलकर खाक
Ramgarh : नया नगर बरकाकाना स्थित सीसीएल कोऑपरेटिव मार्केट की इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शनिवार को आग लग गयी. बताया गया कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है. आग की लपटें इतनी भयावह थी की बगल स्थित एक और इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भी आग लग गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बरकाकाना नया नगर स्थित सीसीएल कोऑपरेटिव मार्केट स्थित राजेश मुंडा और मनोज कुमार की इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में आग लग गयी. जिससे दुकान में रखे लाखों रुपए के सामान जलकर खाक हो गये. बताया जाता है कि दिन के दो बजे से ही दुकान से धुआं धीरे-धीरे उठ रहा था. दुकान के पीछे रहने वाले लोग धुएं को देखकर यह समझ रहे थे कि शायद कोऑपरेटिव मार्केट में पिकनिक का आयोजन हुआ है, लेकिन देखते ही देखते हैं कुछ घंटों बाद आग की लपटें दुकान से उठने लगी जिसे देख आसपास के रहने वाले लोग कॉपरेटिव मार्केट पहुंचे और इसकी सूचना स्थानीय बरकाकाना ओपी प्रभारी मंटू चौधरी सहित सीसीएल के दमकल टीम को दी. इसे भी पढ़ें-घटना">https://lagatar.in/conspiracy-to-carry-out-the-incident-revealed-five-plfi-naxali-arrested-many-weapons-recovered/">घटना
को अंजाम देने की साजिश का खुलासा, PLFI के पांच उग्रवादी गिरफ्तार, कई हथियार बरामद
को अंजाम देने की साजिश का खुलासा, PLFI के पांच उग्रवादी गिरफ्तार, कई हथियार बरामद

Leave a Comment