Search

रामगढ़ : सीसीएल कोऑपरेटिव मार्केट की दुकान में लगी आग, लाखों रुपये के सामान जलकर खाक

Ramgarh : नया नगर बरकाकाना स्थित सीसीएल कोऑपरेटिव मार्केट की इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शनिवार को आग लग गयी. बताया गया  कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है. आग की लपटें इतनी भयावह थी की बगल स्थित एक और इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भी आग लग गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बरकाकाना नया नगर स्थित सीसीएल कोऑपरेटिव मार्केट स्थित राजेश मुंडा और मनोज कुमार की इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में आग लग गयी. जिससे दुकान में रखे लाखों रुपए के सामान जलकर खाक हो गये. बताया जाता है कि दिन के दो बजे से ही दुकान से धुआं धीरे-धीरे उठ रहा था. दुकान के पीछे रहने वाले लोग धुएं को देखकर यह समझ रहे थे कि शायद कोऑपरेटिव मार्केट में पिकनिक का आयोजन हुआ है, लेकिन देखते ही देखते हैं कुछ घंटों बाद आग की लपटें दुकान से उठने लगी जिसे देख आसपास के रहने वाले लोग कॉपरेटिव मार्केट पहुंचे और इसकी सूचना स्थानीय बरकाकाना ओपी प्रभारी मंटू चौधरी सहित सीसीएल के दमकल टीम को दी. इसे भी पढ़ें-घटना">https://lagatar.in/conspiracy-to-carry-out-the-incident-revealed-five-plfi-naxali-arrested-many-weapons-recovered/">घटना

को अंजाम देने की साजिश का खुलासा, PLFI के पांच उग्रवादी गिरफ्तार, कई हथियार बरामद

आसपास के लोगों ने भी सहयोग किया

सूचना पाकर स्थानीय बरकाकाना ओपी प्रभारी मंटू चौधरी सदल बल के मौके पर पहुंचे और दमकल की दो टीमों को सूचना दी.  काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू  पा लिया गया. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता दुकान के अंदर रखे सारे इलेक्ट्रॉनिक के सामान जलकर राख हो गए. आग बुझाने में सीसीएल बरकाकाना की दमकल टीम और रामगढ़ की दमकल टीम के जवानों सहित आसपास के दर्जनों लोगों ने सहयोग किया. आग लगने की सूचना कॉपरेटिव मार्केट के अन्य दुकानदारों को जैसा ही यह सूचना मिली कई दुकानदार पिकनिक  स्थल को छोड़ कोऑपरेटिव मार्केट पहुंचे.मौके पर बरकाकाना ओपी प्रभारी मंटू चौधरी , सब इंस्पेक्टर सफीउल्लाह अंसारी ,  सीसीएल बिजली विभाग के फोरमैन इंचार्ज कृष्ण कुमार , आजसू नेता हरि रत्नम साहू , भाजपा नेता कुश श्रीवास्तव, प्रकाश कुमार ,  दमकल के जवान और बरकाकाना ओपी के सदल बल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp