Ramgarh : बरकाकाना के नयानगर में हर साल की तरह इस बार भी दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन होगा. यहां पुरी के जगन्नाथ मंदिर की थीम पर पंडाल बन रहा है. सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं. यह जानकारी श्रीश्री दुर्गा पूजा सीसीएल नयानगर बरकाकाना पूजा समिति के पदाधिकारियों ने गुरुवार को केंद्रीय कर्मशाला सभागार भवन में प्रेसवार्ता में दी. प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से सीसीएल बरकाकाना के महाप्रबंधक सह पूजा समिति के संरक्षक संजय कुमार सिंह, अध्यक्ष सांबित कुमार, सचिव निखिल कुमार, कोषाध्यक्ष नेपाल विश्वकर्मा उपस्थित थे.
सचिव निखिल कुमार ने बताया कि 6.75 लाख रुपये की लागत से पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पंडाल की उंचाई व चौड़ाई 70-70 फिट है. पंडाल के अंदर के हिस्से को विभिन्न कलाकृतियों से सजाया जा रहा है. पंडाल में लगभग दो लाख रुपये की लगात से लायी गयी मूर्ति स्थापित की जाएगी. विद्युत सज्जा पर 3.60 लाख होंगे. वहीं, 1.80 लाख रुपये की लगात से सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन कैमरा, वॉल स्क्रिन, वीडीओग्राफी, फोटोग्राफी आदि की व्यवस्था की जा रही है. दशहरा के दिन 60 फिट के रावण के पुतले का दहण होगा. जिसकी लगात 77,500 रुपये है. आतिशबाजी पर करीब एक लाख दस हजार रुपए खर्च होंगे.
उन्होंने बताया कि मेला परिसर में खाने-पीने के स्टॉल, आइसक्रिम काउंटर, सजावट के समान, क्रॉकरी हाउस, हरेक माल, लोहे के समान, पारंपरिक मिठाई आदि के स्टॉल लगाए जा रहे हैं. लोग 25 तरह के झूलों का आनंद ले सकेंगे. प्रेसवार्ता में उदयप्रताप नारायण सिंह, हरिरत्नम साहू, खिरोधर महतो, दिलेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, रतन कुमार, मनोज सिंह, संतोष यादव, रामशब्द राम, सुशील कुमार, हरिकांत सिंह, प्रदीप राम, शिवसागर सिंह, रामचंद्र प्रजापति, देवनंदन शर्मा, हमीद अंसारी आदि मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment