Ramgarh : आरपीएफ पोस्ट बरकाकाना की टीम ने कबाड़ दुकान से भारी मात्रा में रेलवे संपत्ति बरामद की है. जानकारी के अनुसार, कैरेज एंड वैगन फुसरो ने रेलवे अधिकारियों को सूचना दी कि कथारा व कोनार साइडिंग से लोडिंग कर आने वाली मालगाडियों के ब्रेक-गियर पार्ट्स मिसिंग हैं. सूचना के बाद बरकाकाना आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर टीएस अहमद के नेतृत्व में जांच-पड़ताल शुरू की गई.
टीम को सोमवार को गुप्त सूचना मिली कि बोकारो जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र की चापी बस्ती स्थित राज कुमार की कबाड़ दुकान में रेलवे के पार्ट्स छुपा कर रखे हुए हैं. इसके बाद आरपीएफ की टीम ने चापी बस्ती पहुंचकर उक्त कबाड़ दुकान में छापेमारी की. टीम को देख दुकान का मालिक राज कुमार फरार हो गया. स्थानीय थाना व ग्रामीणों की उपस्थिति में दुकान की तलाशी ली गई. कबाड़ी दुकान से मालगाड़ी के पार्ट्स समेत रेलवे की अन्य चोरी हुई संपत्ति बरामद की गई.
बरामद सागग्री में हॉरिजेटल लीवर 12, एम्प्टी लोडेड डिवाइस गियर बॉक्स 6, वर्टिकल लीवर 2, ऑपरेटिंग लीवर 1, ईपीआर 1, कनेक्टिंग लिंक ऑफ ब्रेक सिलिंडर 1, ब्रेक सिलिंडर वर्टिकल लीवर 1, स्लीपिंग नट असेंबली 1, लॉन्ग पुल रोड एंड शार्ट पुल रोड (कटपिस) 25, हैंड ब्रेक कनेक्टिंग लिंक 1, एआर ब्रकेट 9, एसएबी कैपिटल 3, हॉस पाइप हैंगर 9, डोर कनेक्टिंग लिंक 1, कनुकले पिन 2, मिसकल्लानेस साइज पिन 40, कंट्रोल रोड हेड 2, लॉन्ग पुल रोड एंड शार्ट पुल रोड आई कटिंग 27, एसएबी हेड 1, टाई हेड 3, फ्लॉटिंग लीवर 1 शामिल हैं. बरामद पार्ट्स की अनुमानित कीमत करीब 31000 रुपए है. पुलिस फरार दुकानदार की गिरफ्तारी में जुटी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment