Search

रामगढ़ : हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला

Ramgarh : जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में हाथियों का आतंक कम नहीं हो रहा है. बीती रात हाथियों के झुंड ने गोला थाना क्षेत्र के बड़की सरला गांव में एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला है. मृतक की पहचान सावन महतो के रूप में हुई है.  घटना के बाद ग्रामीण डरे-सहमे हुए हैं. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी प्रशासन और वन विभाग को दे दी है. (पढ़ें, कांग्रेस">https://lagatar.in/five-mps-including-shashi-tharoor-expressed-concern-about-the-fairness-in-the-election-of-congress-president-wrote-a-letter-to-the-chief-of-cea/">कांग्रेस

अध्यक्ष पद के चुनाव में निष्पक्षता को लेकर शशि थरूर समेत पांच सांसदों ने चिंता जताई, सीईए प्रमुख को पत्र लिखा)

वन विभाग को दिखानी चाहिए सक्रियता

घटना के संबंध में बताया जाता है कि हाथियों के झुंड ने बीती रात गांव में घुसकर खूब तांडव मचाया है. इससे काफी जानमाल का भी नुकसान हुआ. इसी दौरान हाथियों के झुंड ने सावन महतो को भी कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर हो गयी. ग्रामीणों ने सुबह-सुबह सावन महतो का शव डीएमडीसी के पास पड़ा हुआ देखा. ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों ने फिर तांडव मचाना शुरू कर दिया है.  वन विभाग को सक्रियता दिखाते हुए जरूरी कदम उठाने चाहिए. ताकि आने वाले समय हाथियों से गांव के लोगों को जानमाल का नुकसान ना हो. इसे भी पढ़ें : नेपाल">https://lagatar.in/supporter-reached-tejashwi-after-walking-300-km-from-nepal-deputy-cm-said-will-remember-this-meeting/">नेपाल

से 300 किमी पैदल चलकर तेजस्वी से मिलने पहुंचा समर्थक, डिप्टी सीएम ने कहा- याद रहेगी ये मुलाकात
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp