Ramgarh: सदर अस्पताल स्थित रक्त अधिकोष रक्त अनुपलब्धता की समस्या से जूझ रही है. हालात तो ऐसा भी हो जा रहा है कि समान समूह का रक्तदान करने पर ही समान समूह का भी रक्त मिल पा रहा है. क्षेत्र के एक थैलेसीमिया पीड़ित बच्ची का हीमोग्लोबिन 4 ग्राम हो गया था.
रक्त चढ़वाने की अत्यंत आवश्यकता थी. किन्तु रक्त नहीं मिल पा रहा था. बच्चे के परिजन ने रक्त के लिए मुस्कुराहटें संस्था के प्रतिनिधि से संपर्क किया. मंगलवार को मुस्कुराहटें संस्था की ओर से ऋषभ कुमार ने रामगढ़ सदर अस्पताल स्थित रक्त अधिकोष जाकर उस बच्ची के लिए रक्तदान किया.
24 वर्षीय ऋषभ कुमार का रक्त समूह बी पॉजिटिव है. चितरपुर निवासी ऋषभ कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है. किसी के जीवनदान के लिए रक्तदान कर अत्यन्त ख़ुशी महसूस हो रही है. हम सभी युवाओं को निरंतर स्वैच्छिक रक्तदान करना चाहिए, ताकि समय पर जरूरतमंद को आसानी से रक्त उपलब्ध हो सके. परिजन ने रक्तदाता व मुस्कुराहटें संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया.
इसे भी पढ़ें – नेशनल हेराल्ड केस : ED ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की, राहुल गांधी, सोनिया गांधी के नाम शामिल