Search

रामगढ़ः आपदा मित्र प्रशिक्षण का समापन, 3229 मास्टर ट्रेनर ने लिया भाग

Ramgarh : रामगढ़ डीसी की पहल पर टाउन हॉल में चल रहे आपदा मित्रों (मास्टर ट्रेनर) के प्रशिक्षण का समापन हो गया. इसमें कुल 3229 मास्टर ट्रेनरों ने भाग लिया. इनमें विद्यार्थी,  आंगनबाड़ी सेविका व अन्य लोग शामिल हैं. कार्यक्रम के अंतिम दिन अनुभवी डॉक्टरों ने मास्टर ट्रेनरों को सीपीआर सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधित आकस्मिक परिस्थितियों में कार्य करने के बारे प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण प्राप्त ये आपदा मित्र अपने-अपने क्षेत्र में आम जनों को आकस्मिक परिस्थितियों में सीपीआर व फर्स्ट एड देने का प्रशिक्षण देंगे. 

डॉ शमीम व डॉ नीतिश कुमार ने ऑडियो विजुअल कंटेंट के माध्यम से सभी को सीपीआर, चोकिंग, ब्लीडिंग, बर्न, फ्रैक्चर, वज्रपात, डूबना, शॉक, सांप काटने व दुर्घटना जैसी आकस्मिक परिस्थितियों के दौरान किए जाने वाले बचाव कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. आपदा मित्रों को प्रैक्टिकल भी कराया. गौरतलब है कि 4 से 15 जुलाई तक चले इस प्रशिक्षण में 3229 आपदा मित्रों (मास्टर ट्रेनरों) को तैयार किया गया है. अब ये पूरे जिले में 2 लाख लोगों को आकस्मिक परिस्थितियों में पीड़ित को सीपीआर व फर्स्ट एड देने के लिए प्रशिक्षण देकर तैयार करेंगे.

Follow us on WhatsApp