Search

रामगढ़ः फरार वारंटी रजरप्पा से गिरफ्तार, जेल भेजा गया

Ramgarh : रजरप्पा थाना पुलिस ने तीन साल से फरार वारंटी सरोज करमाली (पिता ब्रिजलाल करमाली) को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. कोर्य ने निर्गत वारंट का पालन करते हुए एसआई रंजीत कुमार महतो के नेतृत्व में पुलिस की टीम राजरप्पा प्रोजेक्ट की आवासीय कॉलोनी पहुंची और वारंटी सरोज करमाली को उसके आवास से गिरफ्तार कर थाना ले आई. कागजी प्रक्रिया पूरी कर उसे जेल भेज दिया गया.

सरोज करमाली पर चेक बाउंस का मामला दर्ज था. एसआई रंजीत कुमार महतो ने बताया कि थाना प्रभारी कृष्ण कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. वारंटी पिछले तीन साल से फरार चल रहा था. थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट के आलोक में फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp