Search

रामगढ़ : मांडू BDO को 45 हजार घूस लेते एसीबी ने किया गिरफ्तार

Ramgarh : भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी दौरान मंगलवार को हजारीबाग एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मांडू के बीडीओ विनय कुमार को गिरफ्तार किया है. विनय कुमार को 45 हजार रूपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम आरोपी को अपने साथ लेकर हजारीबाग चली गई. जहां पर उसे पूछताछ की जायेगी. इसे भी पढ़ें - इंफोसिस">https://lagatar.in/infosys-share-buyback-plan-complete-know-why-companies-do-share-buyback/">इंफोसिस

की शेयर बायबैक योजना पूरी, जानें कंपनियां क्यों करती हैं शेयर बायबैक

मुर्गी शेड के नाम पर मांगा था 45 हजार रूपये

जानकारी के अनुसार मांडू थाना क्षेत्र स्थित मंझला चुंबा के मुखिया उपेंद्र सिंह से बीडीओ विनय कुमार ने मुर्गी शेड के नाम पर 45 हजार रूपये घूस की मांग की थी. जबकि उपेंद्र सिंह पैसे देने को तैयार नहीं था. इसकी शिकायत उपेंद्र सिंह के द्वारा हजारीबाग एसीबी से की गई थी. इसे भी पढ़ें -विधानसभा">https://lagatar.in/monsoon-session-of-the-assembly-mla-narayan-das-reached-the-house-wearing-a-garland-of-damru-and-belpatra-read-hanuman-chalisa-at-the-main-gate/">विधानसभा

का मानसून सत्र : विधायक नारायण दास हाथ में डमरू और बेलपत्र की माला पहन पहुंचे सदन, मुख्य द्वार पर पढ़ा हनुमान चालीसा

 घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

बीडीओ के द्वारा घूस मांगे जाने की शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन कराया. सत्यापन के दौरान घूस मांगे जाने की बात सही पायी गयी. जिसके बाद हजारीबाग एसीबी की टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए बीडीओ को हजारीबाग स्थित उनके आवास से 45 हजार रुपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें -गाजियाबाद">https://lagatar.in/ghaziabad-car-and-truck-collide-on-meerut-expressway-5-killed/">गाजियाबाद

: मेरठ एक्सप्रेसवे में कार और ट्रक में टक्कर, 5 लोगों की मौत

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp