Search

रामगढ़ः सीसीएल रजरप्पा में एसीसी की बैठक, उत्पादन बढ़ाने पर जोर

Ramgarh : सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित ऑफिसर्स क्लब में मंगलवार को क्षेत्रीय सलाहकार समिति (एसीसी) की अहम बैठक हुई. बैठक में महाप्रबंधक राजीव सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे. श्रम संगठनों के प्रतिनिधियों ने क्षेत्र से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं को प्रबंधन के समक्ष रखा. प्रमुख रूप से बढ़ती कोयला चोरी, कॉलोनी क्षेत्रों में हो रहे अवैध निर्माण, अवैध बिजली कनेक्शन, सुरक्षा व्यवस्था, कर्मचारियों की पदोन्नति से संबंधित लंबित मामलों व धवैया विस्तार परियोजना से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई. 


प्रबंधन ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि कोयला चोरी, अवैध निर्माण व बिजली कनेक्शन जैसी गतिविधियों पर सख्त कदम उठाये जायेंगे. साथ ही उत्पादन बढ़ाने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने व कर्मचारियों के हितों से जुड़े मुद्दों विशेषकर पदोन्नति पर सकारात्मक निर्णय लेने की प्रतिबद्धता जताई गयी. बैठक का संचालन स्टॉफ अधिकारी (मानव संसाधन) रामानुज प्रसाद ने किया. बैठक में रजरप्पा पीओ पदाधिकारी ललन कुमार रॉय,  वाशरी पीओ उमेश कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी आशीष झा, श्रम संगठनों से चंदेश्वर सिंह, रवींद्र प्रसाद वर्मा, अनिल प्रसाद, अरुण कुमार चौधरी, प्रदीप कुमार, महेंद्र मिस्त्री, राकेश रोशन, सीडी सिंह, सुखसागर सिंह, अर्जुन मंडल, पटवा, शंकर चौरसिया, संतोष कुमार, शिव कुमार बेदिया सहित कई लोग मौजूद थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp