Ramgarh : रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाने की पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कंडेर महुआटांड़ निवासी आरोपी पन्नालाल मुंडा को पुलिस ने उसके घर से पकड़ा. उस पर लगभग साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी का आरोप है. छापेमारी का नेतृत्व रजरप्पा थाना के एसआई संजय कुमार कर रहे थे.
पुलिस की टीम उसे पकड़कर थाना ले गई. कागजी प्रक्रिया के बाद उसे जेल भेज दिया गया. ज्ञात हो कि पन्नालाल मुंडा पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी के आरोप में रजरप्पा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment