Search

रामगढ़: भू-माफिया पर लगाया जमीन कब्जाने का आरोप, कार्रवाई की गुहार

Ramgarh: जिले के कुजू ओपी क्षेत्र में जमीन कब्जाने का मामला सामने आया है. केवी गेट निवासी ऐहसान मंजर ने एसपी प्रभात कुमार को आवेदन देकर भू-माफिया के चुंगल से अपनी जमीन मुक्त कराने को लेकर आवेदन दिया है. साथ ही उन्होंने पुलिस से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. एसपी को दिए आवेदन में जमीन कब्जाने का आरोप दिनेश भुईयां, उमेश भुईयां और कमलेश भुईयां पर लगाया है. इसे भी पढ़ें-   यूरोप">https://lagatar.in/europe-tour-pm-modi-becomes-part-of-india-nordic-summit/">यूरोप

दौरा : भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन का हिस्सा बने पीएम मोदी
दिये आवेदन के अनुसार कुजू मौजा थाना नंबर 154 अंतर्गत खाता नंबर 2, प्लॉट नंबर 1035 उनकी जमीन है. लेकिन दिनेश, उमेश और कमलेश हरवे हथियार के साथ 20-25 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर मेरी जमीन पर कब्जा कर निर्माण कार्य कर रहे हैं. उक्त जमीन से संबंधित रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी के कोर्ट में केस चल रहा है. इस संबंध में एक सप्ताह पहले मांडू सीओ जयकुमार राम को पत्र दी गयी है. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. एहसान ने आवेदन में लिखा है कि मेरा पूरा परिवार दहशत में है. भविष्य में कभी भी कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा. पत्र की कॉपी मुख्य सचिव झारखंड सरकार, पुलिस महानिदेशक झारखंड और उप महानिरीक्षक हजारीबाग के पास भेजी गई है. इसे भी पढ़ें-   डेनमार्क">https://lagatar.in/modis-appeal-in-denmark-every-indian-send-5-foreign-friends-to-visit-india-you-become-a-national-ambassador/">डेनमार्क

में मोदी की अपील- हर भारतीय 5 विदेशी दोस्तों को भारत दर्शन के लिए भेजें, आप राष्ट्रदूत बनें 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp