Search

रामगढ़ : सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा में आचार्य कार्यशाला का आयोजन

Ramgarh : सरस्वती विद्या मंदिर, रजरप्पा में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पूर्व आचार्यों के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य उमेश प्रसाद ने दीप जलाकर किया. प्राचार्य ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर परिवर्तन हो रहे हैं. हमें समय-समय पर नई तकनीकों को अपनाने की आवश्यकता है. यह कार्यशाला शिक्षकों को नवाचारों से परिचित कराएगी और शिक्षण प्रक्रिया को और प्रभावी बनाएगी. कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण विधियों, नई पाठ्यचर्या और कक्षा प्रबंधन तकनीकों से अवगत कराना है. जिससे वे छात्रों को और अधिक प्रभावी तरीके से शिक्षित कर सकें. मौके पर आचार्य अनिल कुमार त्रिपाठी, अमरदीप नाथ शाहदेव,शम्मी राज,अमरदीप,दुर्गा प्रसाद,चितरंजन लाल खन्ना,डॉ गायत्री पाठक,पूनम सिंह,अमृता चौधरी, ललिता गिरी सहित कई मौजूद थे.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp