Search

रामगढ़ प्रशासन ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कपड़ा दुकानों को किया सील

भुरकुंडा थाने में मामला दर्ज

Ramgarh: लॉकडाउन के दौरान कोरोना गाइडलाइन के खिलाफ जाकर दुकान खोलने पर रामगढ़ प्रशासन ने शनिवार को कार्रवाई की. सीओ पतरातू ने भुरकुंडा के कपड़ा दुकानदारों के रवैया से परेशान होकर दो कपड़ा दुकानों को सील कर दिया. यह कार्रवाई भुरकुंडा मार्केट के कोहिनूर ड्रेसेस और स्टाइलिश कपड़ा दुकान पर की गयी.

भुरकुंडा मार्केट में हुई कार्रवाई

बता दें कि कल भी प्रशासन ने एक कपड़ा दुकान को सील किया था. दुकानदार इन दिनों दुकान की शटर गिराकर कारोबार कर रहे हैं. इसे लेकर प्रशासन द्वारा चेतावनी भी दी जाती रही है. इसके बावजूद दुकानदार काम करते रहते हैं. इसी क्रम में पतरातू सीओ शिव शंकर पांडेय की टीम भुरकुंडा मार्केट पहुंची. निरीक्षण के दौरान दुकान खुला देखकर कार्रवाई की.

इस दौरान प्रशासन ने अन्य दुकानदारों को चेतावनी भी दी. टीम ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी दुकानदार इस तरह की हरकतों को लेकर पकड़ा गया तो उन पर भी कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल दोनों दुकानदारों पर संबंधित धारा के तहत भुरकुंडा थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है. बता दें कि कोरोना गाइडलाइन के तहत कुछ आवश्यक दुकानों को ही खोलने की अनुमति है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp