Ramgarh : उरीमारी ओपी क्षेत्र के सीसीएल बरकासयाल के उरीमारी न्यू बिरसा परियोजना में कई राउड हवाई फायरिंग होने की घटना सामने आयी है. हवाई फायरिंग से यहां कार्यरत कर्मियों और क्षेत्र के लोगों के बीच दहशत का माहौल है. कर्मियों ने बताया कि तीन नकाबपोश लोगों ने न्यू बिरसा परियोजना के पास उत्पात मचाते हुए हवाई फायरिंग की. इधर घटना की सूचना मिलते ही उरीमारी ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई. घटना किसके द्वारा की गई है इसके बारे में पुलिस कुछ नहीं बता रही है. न्यू बिरसा परियोजना में हवाई फायरिंग के बाद घटनास्थल से कई खोखा और जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं. इसे भी पढ़ें–चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-police-commemoration-day-celebrated-by-paying-homage-to-martyrs-at-crpf-camp/">चक्रधरपुर
: सीआरपीएफ कैंप में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाया पुलिस स्मृति दिवस [wpse_comments_tempate]
रामगढ़ : न्यू बिरसा कोलियरी में हवाई फायरिंग, क्षेत्र में दहशत

Leave a Comment