Search

रामगढ़: AIPWA की एकदिवसीय हड़ताल, निजीकरण पर रोक लगाने की मांग

Ramgarh: जिले भर के डाक कर्मचारी बुधवार को कैंट मुख्य डाकघर के पास हड़ताल पर बैठे. केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर एनएफपीई के बैनर तले अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ (AIPWA), ग्रुप-सी और ग्रुप-डी एकदिवसीय देशव्यापी हड़ताल में शामिल हुआ. हड़ताल का नेतृत्व संघ ग्रुप-सी के शाखा सचिव समगढ़ के दिलीप कुमार और अध्यक्षता छोटन राम ने किया. अध्यक्ष ने कहा कि इस हड़ताल की मुख्य मागें पुरानी पेंशन लागू करने, पंद्रह महीने का डीए (महगाई भत्ता) देने और निजीकरण नहीं करना है. हड़ताल में भाग लेने वाले डाक कर्मचारियों में सुमन्त भारती, रविशंकर राय, राकेश कुमार, जगरनाथ कुमार भगतीया, सुनिल कुमार सिंह, सुबोध कुमार चौधरी, प्रलयंकर, विजय कुमार पाण्डेय, विजय कुमार पाण्डेय, शिवचरण बेदिया, संजय कुमार सिंह, सरोजनी प्रसाद, मुकेश रंजन और रामकुमार मुंडा सहित कई लोग मौजूद थे. डाक कर्मचारियों की मुख्य मांगें हैं - - डाक मित्र योजना सामान्य सेवा केंद्र के रूप में निगमीकरण पर रोक लगे और पीओएसबी का आईपीपीबी लिमिटेड में स्थानांतरण पर रोक लगे. - आरटीएन को वापस ले और आरएमएस अनुभागों को समाप्त करना बंद करे. - निजीकरण पर रोक लगे. - डाक खातों का आकार घटाया जाय और विकेन्द्रीकरण बंद हो. - सभी नए कार्यों के लिए समय कारक सुनिश्चित हो और एनपीएस को स्क्रैप करने के साथ ही सभी के लिए ओपीएस बहाल करे. - सभी संवर्गो में सभी रिक्त पदों को भरा जाय. - ट्रेड यूनियनों पर उत्पीड़न और हमले बंद हो साथ ही PACO जैसे सभी संवर्गों की अलग पहचान बनाए रखने सहित कोई मांगे शामिल हैं. इसे भी पढ़ें- आज">https://lagatar.in/nitish-kumar-will-take-oath-as-chief-minister-at-2-pm-today-formula-of-new-cabinet-decided/">आज

दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, नये मंत्रिमंडल का फॉर्मूला तय
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp