Search

रामगढ़ : अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक, अपनी मांगों को लेकर 31 जनवरी को करेंगे प्रदर्शन

Ramgarh : रामगढ़ के ओहदार भवन में आज अखिल भारतीय किसान सभा झारखंड राज्य परिषद की बैठक हुई. इस बैठ की अध्यक्षता किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर बी एन ओहदार ने की. अखिल भारतीय किसान सभा झारखंड राज्य परिषद के महासचिव और भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक भी मौजूद रहे. इसके अलावा राज्य परिषद के सदस्य घने नाथ चौधरी, हजारीबाग जिला के किसान सभा अध्यक्ष नेमन यादव, वरिष्ठ साथी किशोरी प्रसाद गुप्ता और जीतू महतो भी शामिल हुए. (पढ़ें, लातेहार:">https://lagatar.in/latehar-labor-department-provided-wages-to-laborers/">लातेहार:

मजदूरों को श्रम विभाग ने दिलायी मजदूरी)

केंद्र-राज्य सरकार की नीतियों के कारण किसान हाशिए पर

महेंद्र पाठक ने बैठक में कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के कारण किसान हाशिए पर हैं. रामगढ़ जिले में किसानों को पैक्स द्वारा लूटी जा रही है. प्रत्येक क्विंटल में 10 से 12 किलो धान की कटौती की जा रही है. साथ ही दलालों के माध्यम से धान की खरीदारी 12-14 सौ रुपये प्रति क्विंटल की जा रही है. जमीन माफिया भी किसानों की जमीन लूट रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि भारतमाला के तहत बन रहे एक्सप्रेसवे में किसानों की जमीन को सरकार कौड़ी के भाव में ले रही है. 6 माह से हरा राशन कार्ड धारियों को राशन भी नहीं मिल रहा है. इसे भी पढ़ें : बालू">https://lagatar.in/sand-smugglers-made-a-fatal-attack-on-co-and-asi-tried-to-crush-the-jawan-snatched-the-rifle/">बालू

तस्‍करों ने सीओ और एएसआई पर क‍िया जानलेवा हमला, जवान को कुचलने का प्रयास, रायफल छीनी

31 जनवरी को आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन करने का फैसला

बैठक में फैसला लिया गया कि इन सभी मुद्दों को लेकर 31 जनवरी को डीसी और सब डिविजनल ऑफिस के सामने आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया जायेगा. साथ ही मांग पत्र समर्पित की जायेगी. किसानों को जोड़ने के लिए गांव-गांव में किसानों के सदस्य बनाये जायेंगे. 15 मार्च को रामगढ़ में अखिल भारतीय किसान सभा का जिला सम्मेलन आयोजित किया जाता है. इस सम्मेलन पर रामगढ़ में विशाल रैली भी निकाली जायेगी. इसे भी पढ़ें : Breaking">https://lagatar.in/central-governments-big-decision-immediate-ban-on-tourism-activities-in-sammed-shikharji/">Breaking

– केंद्र सरकार का बड़ा फैसला : सम्मेद शिखरजी में टूरिज्म गतिविधियों पर लगी तत्काल रोक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp