Ramgarh: सीसीएल रजरप्पा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर (SVM) में पूर्व छात्र गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस गोष्ठी में विद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और विवेकानंद के विचारों और जीवन मूल्यों के बारे में चर्चा की. सम्मेलन का शुभारंभ विद्यालय के कोषाध्यक्ष सह सीएसआर प्रबंधक आशीष झा, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, प्राचार्य उमेश प्रसाद, प्रभारी मिथिलेश कुमार खन्ना ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित और पुष्पांजलि अर्पित कर किया. गोष्ठी में आशीष झा ने अपने संबोधन में भैया-बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व छात्र विद्या भारती के धरोहर हैं. आशीष ने कहा कि इस धरोहर को बनाए रखने के लिए विद्या भारती ने प्रत्येक वर्ष ऐसे सम्मेलन का आयोजन करता है. विद्या भारती विश्व में सबसे बड़ी शैक्षणिक संगठन के रूप में उभर चुका है. इस अवसर पर प्राचार्य उमेश प्रसाद ने कहा कि विद्यालय के पूर्व छात्रों ने विद्या भारती के संदेश को फैलाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. विद्या भारती विद्यालयों में प्रत्येक वर्ष पूर्व छात्र गोष्ठी व सम्मेलन का आयोजन किया जाता है. पूर्व छात्रों से यह अपेक्षा होती है कि वे समाज के विभिन्न क्षेत्रों में जाए और अपनी क्षमताओं व योग्यताओं का परिचय दें. गोष्ठी में विद्यालय के पूर्व छात्रों के योगदान की सराहना की गयी. संगोष्ठी में पूर्व छात्रों ने अपने विद्यालय काल की खट्टी मीठी यादों को साझा किया. कार्यक्रम का संचालन आचार्या डॉ गायत्री पाठक ने किया. गोष्ठी में विद्यालय के आचार्य शम्मी राज, राकेश कुमार सहाय, बच्चूलाल तिवारी, देव कुमार, विदेश सिंह, अमरदीप, अनिल कुमार, इंद्रजीत सिंह, ज्योति राजहंस, दिलीप सिंह, ललिता गिरि, शशि कान्त एवं पूर्व छात्र प्रमोद कुमार, शिव कुमार दांगी, युवराज तिवारी, तपेश्वर कुमार, दीपक कुमार, सुजाता कुमारी, मुस्कान कुमारी, अमित कुमार तिवारी, कोमल कुमारी, अनीश कुमार गुप्ता, कावेरी, निधि आदि ने भाग लिया. इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/pm-modi-inaugurates-z-morh-tunnel-in-ganderbal-jammu-and-kashmir/">प्रधानमंत्री
मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में Z-Morh टनल का उद्घाटन किया हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
रामगढ़: SVM में छात्र गोष्ठी, पूर्व विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

Leave a Comment