Search

रामगढ़ : अम्बा प्रसाद ने कहा - जल, जंगल, जमीन से जुड़ा है सरहुल का महापर्व

Ramgarh : विधायक अम्बा प्रसाद ने कहा कि सभी को प्रकृति का महत्व समझना चाहिए और इसकी रक्षा के लिए संकल्प लेना चाहिए.प्रकृति का यह पर्व जल, जंगल और जमीन से जुड़ा है. यह  जनजातीय समुदाय के जीवन को दर्शाता है.यह बात अम्बा प्रसाद ने उरीमारी में सामूहिक सरहुल समिति के द्वारा आयोजित मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि लोगों को सम्बोधित करते हुए कही. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/ranchi-first-arghya-offered-to-lord-sun-on-chaiti-chhath-crowd-gathered-in-ponds/">रांची

: चैती छठ पर भगवान सूर्य को दिया पहला अर्घ्य, तालाबों में जुटी भीड़   अम्बा प्रसाद ने क्षेत्रवासियों को प्रकृति पूजा सरहुल महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी. उन्होंने आगे कहा कि सरहुल हमें सिखाता है कि प्रकृति के साथ छेड़छाड़ नहीं बल्कि हमें मां के रूप में प्रकृति को पूजने की जरूरत है. इसलिए हम सभी को प्रकृति की रक्षा और सम्मान करना चाहिए.इससे पूर्व उरीमारी पहुंचने पर विधायक अंबा प्रसाद का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp