Search

रामगढ़: धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती

Ramgarh: धूमधाम से डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई. यह कार्यक्रम नया नगर बरकाकाना घुटुवा अंबेडकर चौक में अंबेडकर जनसंघर्ष मोर्चा के बैनर तले हुआ. इसकी अध्यक्षता मोर्चा संस्थापक रंजीत राम और संचालन सोनू कुमार ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय कर्मशाला बरकाकाना के कार्मिक प्रबंधक आलोक मनीष सोय, एसओपी पर्सनल शरद चंद्र मंगल, पथ निर्माण विभाग बोकारो के प्रमंडलीय पदाधिकारी लोक नारायण राम, झारखण्ड आदिम जनजाति विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मनोज अगरीया, समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष गोविन्द बेदिया, कांग्रेस जिला महासचिव रामा ठाकुर, भाजपा कार्यसमिति सदस्य संजय लाला, भाजपा नेता सतपाल बोहरा, लोजपा नेता शंकर कालिंदी, सीसीएल अधिकारी शशि पंकज, संदीप झा, सुरक्षा प्रहरी इंचार्ज अमरनाथ पासवान, युनियन नेता रतन कुमार, बुद्धिजीवी मंच के गिरी शंकर महतो शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब के आदमकद प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया. उपस्थित अतिथियों के साथ मोर्चा के सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने जमकर जय जय जय जय जय भीम, संविधान निर्माता अमर रहे का नारा लगाया. अतिथियों ने बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात रखने कि बात कही और शिक्षित बनो, संगठित हो संघर्ष करो के मंत्र पर प्रकाश डाला. मोर्चा संस्थापक रंजीत राम ने कहा कि बाबा साहेब की जयंती से हमें प्रेरणा मिलती है. राम ने उनके विचारों को अमल करके देश और समाज के उत्थान में अपनी भूमिका देने की बात कही. मौके पर समाजसेवी नरेश प्रजापति, समाजसेवी रवि पासवान, चंदन बेदिया, रामबीर राम, शम्भू कुमार आशीष राम, प्रमोद तिवारी, दीपक राम, शाखा राम, अमरनाथ कुमार, सुनील राम, शिव कुमार, रुपदेव रविदास, महेन्द्र सागर, कुन्दन कुमार, अविनाश कुमार, सजीत नायक सहित कई लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – भाजपा">https://lagatar.in/bjp-alleges-that-communal-violence-in-bengal-is-state-sponsored-mamata-has-turned-many-parts-into-bangladesh/">भाजपा

का आरोप, बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा राज्य प्रायोजित, ममता ने कई हिस्सों को बांग्लादेश में बदल दिया…

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp